Patna News: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां महात्मा गांधी सेतु पर आज गुरुवार (31 जुलाई) को एक युवक का फांसी से लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। पूरा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु के पाया नंबर 42 की है।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। मामले में सिटी डीएसपी 1 ने बताया कि सूचना मिली कि पाया नम्बर 42 पर फांसी से लटकता हुआ एक युवक का शव मिला है। तत्काल पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाकर जांच कराई जा रही है। फिलहाल युवक का उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास है जिसकी पहचान अभी तक नही हो पाई है।

युवक ने आत्महत्या की है या किसी ने युवक की हत्या कर उसके शव को महात्मा गांधी सेतु पर लटका दिया है। यह जांच का विषय है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: पत्नी इस बात के लिए कर रही थी प्रताड़ित, पति ने उठाया खौफनाक कदम, लगाए ये आरोप…