शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। खुशीलाल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में काम करने वाली युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतिका का नाम अंजली शुक्ला है। उसने शव के पास से 4 पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। फांसी लगाने से पहले उसने अपने मौसा को सुसाइड नोट भेजा और फिर जीवन लीला समाप्त कर ली। इसमें उसने सेक्स न करने जैसी बातों का जिक्र भी किया है। साथ ही ससुराल वालों की प्रताड़ना की बात भी सामने आई है। मृतिका ने अपनी मौत का जिम्मेदार रीवा पुलिस को बताया है।  

मामला कोलार थाना क्षेत्र का है। जहां रीवा जिले की रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके सर्वधर्म कोलार स्थित मकान में उसका शव फंदे से झूलता मिला है। उसका शव के पास खून भी फैला हुआ है। साथ ही शरीर भी फूल गया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाश करीबन 3 से 4 दिन पुरानी है। 

थाने पहुंचकर पत्नी बोलीः मैंने पति को मौत के घाट उतार दिया, डेड बॉडी बरामद कर लीजिए, पुलिस रह गई दंग

एक आत्महत्या की इतनी वजह जानकर पुलिस हैरान 

अंजलि कई सालों से भोपाल में रहकर नौकरी कर रही थी। मृतिका की शादी 2012 में हुई थी जिसके बाद वह उससे लंबे समय से अलग रह रही थी। उसके दो बच्चे भी हैं। उसने आने सुसाइड नोट में कई मामलों का जिक्र किया है जिससे पुलिस उलझन में पड़ गई है। महिला ने लिखा है कि शादी के बाद उसके ससुराल वाले उसे काफी परेशान कर रहे थे। साथ ही खुशीलाल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के लोगों ने उस पर चोरी का इल्जाम लगाया था। उसने अपनी मौत का कारण रीवा पुलिस को बताया है। 

मंदिर में गौ मांस फेंकने वालों के घर चला बुलडोजर: अवैध मांस-मटन की दुकानों पर भी प्रशासन ने की कार्रवाई

न किसी के साथ सेक्स के काबिल और न…

अंजलि ने मौत से पहले जो सुसाइड नोट लिखा है उसमें उसने सेक्स का भी जिक्र किया है। उसने लिखा कि उसकी बच्चेदानी सोनोग्राफी में नहीं है। न वह किसी के साथ सेक्स के काबिल है न ही कोई सफाई हुई है। अब जो भी सजा होगी मुझे मंजूर है। जिस इंसान ने मुझे एक बार छोड़ दिया उसके साथ नहीं रह सकती। मेरी रिपोर्ट पूरी दुनिया में दिखाई जाए। 

मकान मालिक ने पुलिस को दी सूचना

मृतिका के आत्महत्या करने की सूचना मकान मालिक दर्शन बागड़े ने अपने दोस्त इमरान के साथ थाना में दी। उसने बताया कि उसके घर के उपर पहले फ्लोर पर एक महिला जिसका नाम शिल्पी है उसने फांसी लगा दी। उसकी उम्र लभगभ 30 साल है जिसे करीबन 01 माह पहले कराये पर दिया था। जिससे अधार कार्ड मांगने पर उसने बताया कि मेरा पुराना आधार कार्ड गुम गया है। नया बनते ही दे दूंगी।

उसने बताया था कि उसका तलाक करीबन 06 साल पहले हो गया। वह अकेली ही थी। दिनांक 15/06/2024 को करीबन 10:30 बजे शिल्पी के घर से चूहा मरने जैसी बदबू आ रही थी। जिसे मैंने अपने दूसरे किरायेदार रोशन के साथ शिल्पी के घर का दरवाजा खटखटाया। लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद उसने खिडकी का कांच तोड़ कर देखा तो शिल्पी ने टीन वाली घत के पाईप से फासी का फंदा बना कर लटकी हुई है। सूचना पर पुलिस ने धारा 174 का कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस इस मामले में कुछ कह सकेगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m