दिल्ली. इंसान अक्सर अपने आप को फिट रखने के लिए बॉडी बनाते हैं लेकिन एक जानवर ऐसा है जो इंसानों के 6 पैक एब्स को भी मात दे दे. बड़े से बड़ा बॉडी बिल्डर इसे देखते ही अपने हाथ खड़े कर ले. जानिए इस अनोखे जानवर के बारे में.
ये हैं बेल्जियम बुल्स, जिन्हें सालों की मेहनत के बाद ये शेप मिल पाता है. इसकी बॉडी इतनी मजबूत होती है कि लोग इससे दूरी बना कर रखना पसंद करते हैं. ये सांड क्रॉस ब्रीडिंग का नतीजा है. जिसके बाद इनका शरीर लगातार बदलता रहा.
1997 में सबसे पहला बुल तैयार किया गया था, जिसके मसल्स आम बुल्स के मुकाबले ज्यादा थे. इन बुल्स का वजन 1300 किलो के आस पास होता है और इनकी हाइट 1.50 मीटर तक पहुंच जाती है. कहते हैं कि बेल्जियम बुल्स अन्य बुल्स के मुकाबले थोड़े शांत स्वभाव के होते हैं लेकिन इनका शरीर देखकर अच्छे से अच्छा पहलवान इनसे दूर रहना ही पसंद करता है.