जौनपुर. खुटहन थाना क्षेत्र के गभिरन गांव में रविवार को संदिग्ध हाल में एक लड़की का शव पंखे के हुक से साड़ी के फंदे से लटका पाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया. युवती का पूरा परिवार मुंबई में रहता है. वह इंटरमीडिएट की परीक्षा देने मुंबई से अकेले घर आयी थी.

22 वर्षीय ऋतू विश्वकर्मा एक इंटरकालेज में इंटरमीडिएट की छात्रा थी. वहभी अपने माता पिता के साथ कुछ महीने पहले मुंबई गई थी. जहां से बोर्ड की परीक्षा देने अकेले ही घर आई थी. पड़ोसियों ने बताया कि शनिवार की शाम वह नित्य की तरह अपने घर का दरवाजा बंद कर भीतर सोने चली गई. दूसरे दिन दोपहर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो आस पास के लोगों को शंका हुई. वे दरवाजा पीटकर उसे आवाज दिए. लेकिन भीतर से कोई हलचल नहीं हुई. रोशनदान से देखे तो वहां का नजारा देख आवाक रह गए.

इसे भी पढ़ें : जिससे प्यार किया उसी ने… सिर कटी लाश की पहचान के बाद धराया आरोपी आशिक, शादी का दबाव बनाने पर महिला को उतार दिया मौत के घाट

ऋतू का शव फंदे पर लटक रहा था. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. कमरे का दरवाजा तोड़ शव नीचे उतारा गया. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवती की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. थानाध्यक्ष मुन्ना राम ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बिषय में कुछ स्पष्ट हो पाएगा.