मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में कपड़े धोने गए तीन बच्चे नहर में गिर गए थे, जिसमें दो बच्चों को तो बचा लिया गया, लेकिन एक बालिका नहीं मिल पाई। वहीं नहर में डूबी बालिका का 2 दिन बाद तीन किलोमीटर दूर आज शव मिला।

MP कांग्रेस की बड़ी बैठक शुरू: CEC की मीटिंग से पहले 2 दिन होगी स्क्रीनिंग कमेटी में नामों पर मंथन, 15 सीटों पर नहीं बन पाई है सहमति

दरअसल, गुरुवार को पुरा गांव निवासी तीन बच्चे परसोटा नहर पर कपड़े धोने गए थे। इसी बीच अंकिता कुशवाह उम्र 12 साल घाट से फिसलकर नहर में चली गई। जिसे बचाने के लिए साथ में आए दो बच्चे छोटू और अंजली पानी में कूद पड़े। वहीं पानी का बहाव तेज होने के कारण वह भी पानी में डूबने लगे।

रातों-रात अमीर बनने की ख्वाहिश ने पहुंचाया जेल: यूट्यूब से सीखकर बनाया चोरी का प्लान, मंसूबे को अंजाम देने से गिरफ्तार

जैसे ही ग्रामीणों ने बच्चों को नहर में बहते देखा, उन्होंने तुरंत पानी में जाकर बच्चों को बचाने की कोशिश की। जिसमें दो बच्चे तो सही सलामत बाहर आ गए। लेकिन अंकिता कुशवाह का कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं तीन दिन से चले रेस्क्यू में आज बालिका का शव घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर मिला। जिसके बाद पुलिस बालिका के शव को पोस्टमार्टम हाउस लेकर आई और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H