Muzaffarpur Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां, जिले के औराई थाना क्षेत्र में एक 5 साल के मासूम का शव कई टुकड़ों में मिला है. बच्चे का शव सड़ गया था. वहीं, सिर के तीन टुकड़े मिले, जबकि आंखें लटकी हुईं थी.

मृतक बच्चे की पहचान औराई थानाक्षेत्र के सरहंचिया गांव निवासी शंभू सहनी के बेटे अमन कुमार के रूप में की गई है. मृतक के पिता ने बेटे की हत्या कर शव खेत में फेंकने के आरोप में गांव के ही 8 लोगों को नामजद किया है.

एफएसएल की टीम ने जुटाए सबूत

दरअसल कल सोमवार को घास काट रहे ग्रामीणों को बच्चे का शव दिखा था. जिसके बाद उनके शोर मचाने पर बच्चे के हत्या की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. वहीं, परिजनों ने कपड़े की पहचान कर अपने बच्चे की पहचान की. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है.

वहीं, दूसरी ओर खेत में शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी शहरेयार अख्तर, कटरा इंस्पेक्टर, दारोगा रोशन मिश्रा, बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया. घटना की जांच और सबूत जुटाने के लिए मौके पर एफएसएल की टीम बुलाकर जांच करायी गई. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया.

23 अप्रैल से लापता था अमन

घटना को लेकर दारोगा मनोज सिंह ने बताया कि, घटना को लेकर और अधिक जानकारी जुटायी जा रही है. मृतक बच्चे का पैर काट दिया गया था. पहचान छुपाने के लिए शव को तेजाब से जलाने की आशंका है. इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया.

बता दें, मृतक अमन दो भाई व दो बहनों में तीसरे नंबर पर था. पिता शंभु सहनी ठेकेदार हैं. बीते 23 अप्रैल की शाम सात बजे से अमन लापता बताया जा रहा था. इस हत्याकांड ने सुशासन की सरकार का दावा करने वाली नीतीश सरकार और बिहार पुलिस पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: युवक ने गमछा से फांसी लगाकर दी जान, आपराधिक इतिहास और नशे की लत माना जा रहा आत्महत्या का कारण