बरेली. कैंट के मिर्जापुर गांव के पास नाले से कंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने कंकाल को DNA जांच के लिए भेजा. वहीं कंकाल के पास मिले कपड़ों से परिजनों ने कंकाल की पहचान कर ली है. पुलिस लापता लेखपाल मनीष का कंकाल होने की आशंका जता रही है. जो बीते 18 दिनों से लापता था. बरेली पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बता दें कि बरेली में लेखपाल मनीष कश्यप की अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही थी. मनीष कश्यप 27 नवंबर को लापता हुए थे. जिसके बाद रविवार को नाले में उनकी लाश पड़ी मिली.
परिजनों ने बताया कि लेखपाल ने 250 करोड़ रुपये का जमीन घोटाला का राज खोला था. इसलिए अधिकारी और जमीन माफिया उनके पीछे पड़ गए थे. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है. वहीं आगे की कार्रवाई जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक