सोहराब आलम / मोतिहारी पूर्वी चम्पारण : मोतिहारी जिले के सुगौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कौवाहा गांव की 15 वर्षीय एक किशोरी का शव रविवार सुबह बैरियाडीह नदी से बरामद किया गया। शव की पहचान संजय महतो की पुत्री के रूप में की गई है, जो पिछले पांच दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता थी। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पांच दिन से लापता थी कौवाहा गांव की किशोरी
मृतका की मां, आधा देवी ने बेटी के गायब होने के बाद सुगौली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, किशोरी अचानक घर से गायब हो गई थी और तमाम खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था।
रविवार सुबह हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बैरियाडीह नदी में स्थानीय लोगों ने एक शव तैरते देखा। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा पुलिस टीम के साथ पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकलवाया। बाद में मृतका की पहचान गायब हुई किशोरी के रूप में हुई।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किशोरी की मौत दुर्घटना थी, आत्महत्या या फिर किसी अपराध का नतीजा। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के सही कारणों का खुलासा हो सके।
घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों ने जहां हत्या की आशंका जताई है, वहीं ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस घटना के पीछे कोई साजिश हो सकती है और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
थाना प्रभारी सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने मीडिया से कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें