अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। बलौदाबाजार के खोरसी नाले में सोमवार की सुबह नहाते समय तेज बहाव में बहे 17 वर्षीय कुलदीप प्रजापति का शव 24 घंटे बाद आज सुबह बरामद कर लिया गया. एसडीआरएफ की टीम आज सुबह से ही लापता युवक की खोजबीन में जुट गई थी, घंटो पानी में मोटर बोट और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया. काफी खोजबीन के बाद भी युवक का शव नहीं मिला तो खोजबीन का दायरा और बढ़ाया गया. इस दौरान घटना स्थल से लगभग आधे किलोमीटर दूर नाले के किनारे झाड़ियों में युवक का शव मिला, जिसे टीम ने बाहर निकाला.
बता दें कि कल बलौदाबाजार नगर सेना की टीम ने घटना स्थल सहित खोरसी नाला में मोटर बोट नहीं चल पाने की बात कही थी. वहीं आज एसडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट चलाया और मृत युवक का शव बाहर निकाल लिया जो कहीं न कहीं बलौदाबाजार की बाढ़ राहत नगर सेना की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है.
मृत युवक कुलदीप प्रजापति उत्तरप्रदेश से बलौदाबाजार अपने परिचित के साथ घुमने आया था, सिचाई विभाग द्वारा निर्माणाधीन एनीकट के पास पास नहाते समय तेज बहाव में बह गया और उसकी मौत हो गई. मृतक का शव मिलने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. वहीं कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
जिले में लगातार बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. वहीं नदी-नालों में बहाव भी तेज है जिसको लेकर कलेक्टर दीपक सोनी ने पहले ही एनीकट या नदी नालों में नहाने से मना किया हुआ है. घटना के बाद कलेक्टर ने फिर से सभी से अपील किया है कि अभी नदी नालों में नहाने न जाने और सुरक्षित रहें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक