कुशीनगर. अहिरौली बाजार क्षेत्र से लापता हुई महिला का शव बरामद किया गया है. मृतका 6 मार्च को बलुआ गांव से लापता हुई थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पति ने अहिरौली बाजार थाने में दर्ज कराई थी. 42 दिन बाद गुरुवार को पुलिस ने उसका शव बरामद किया है.
हालांकि, घटना में नया मोड़ तब आया जब मृतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया. परिजनों का कहना है कि महिला की हत्या कर उसका शव ठिकाने लगाया गया है. पुलिस की सख्ती के बाद आखिरकार पति ने सच्चाई उगल दी और बताया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या कर शव को रामकोला थाना क्षेत्र के सेमरा घाट पर दफना दिया था.
इसे भी पढ़ें : सहानुभूति या सियासत? दलित युवक की हत्या मामले में इसौटा गांव जाएगा सपा प्रतिनिधिमंडल, प्रदेश कार्यालय को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
तीन साल पहले हुई थी शादी
पुलिस ने पति की निशानदेही पर शव को फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में भारी पुलिस बल की निगरानी में बरामद कर लिया है. मृतका का विवाह तीन साल पहले हुआ था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें