अजमेर। जिले के मदनगंज एक बॉडी बिल्डर ने हाईवे के साइन बोर्ड पर लटक कर खतरनाक स्टंट किये। अब ऐसा स्टंट करना उनके लिए महंगा पड़ गया है। बता दें अब बॉडी बिल्डर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
बता दें कि बॉडी बिल्डर ने स्टंट करते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। रील के वायरल होते ही पुलिस ने स्टंटबाज बॉडी बिल्डर को अरेस्ट कर लिया।
मदनगंज थानाधिकारी नेमीचंद से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे-आठ पर नसीराबाद पुलिया पर लगे साइन बोर्ड बॉडी बिल्डर द्वारा स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ। जिसके आधार पर युवक की पहचान नया गांव निवासी नौरत गुर्जर (20) पुत्र पप्पूलाल गुर्जर के रूप में हुई। उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि आरोपी चाय की थड़ी लगाता है।
आरोपी नौरत गुर्जर को बॉडी बिल्डिंग करने का शौक है। उसने यह खतरनाक स्टंट पॉपुलरिटी पाने के लिए किया है। युवक काफी देर तक साइन बोर्ड के एंगल पर लटकता रहा। वीडियों के अनुसार पुलिस का कहना है कि युवक ने हाईवे पर स्टंट कर खुद जान को जोखिम में डाला है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इंस्टाग्राम से लड़की की फोटो निकालकर बनाता था अश्लील तस्वीरें, फिर ब्लैकमेलिंग कर मांगता था पैसे, आरोपी गिरफ्तार
- सरकारी राशि का गबन करने वाले पिता-पुत्र को 10-10 साल की सजा, पद में रहते हुए खाते में ट्रांसफर किए थे लाखों रुपए
- 10 का जान जानलेवा सिक्का: यूट्यूब से बंदूक बनाना सीख रहा था लड़का, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
- महंगी पड़ गई लापरवाहीः 1 IAS और 3 PCS पर गिरी निलंबन की गाज, इस मामले में बरती थी कोताही…
- खत्म हुआ सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का इंतजार, इस दिन 1.39 लाख टीचर्स को मिलेगा नियुक्ति पत्र