दिलीप साहू,बेमेतरा। राज्य सरकार की धान खरीदी के नए नियमों पर नाराजगी जाहिर करते हुए भिभौरी के किसान संघ के कृषक धरने पर बैठ गए हैं. यहां बेरला रायपुर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन जारी है. मौके पर बेरला एसडीएम दुर्गेश वर्मा और एसडीओपी ममता देवांगन पहुंचे है.
भिभौरी सोसाइटी में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है. सोसायटी द्वारा 4500 कट्टा धान का टोकन जारी किया गया है. लेकिन अब शासकीय आदेश के अनुसार मात्र 2800 कट्टा खरीदी का आदेश आया है. नए नियमों को लेकर किसानों में खासा आक्रोश देख गया. जिसके चलते किसानों अब धान नहीं बेचने का निर्णय लिया है और धरने पर बैठे हैं. किसानों की मांग है कि प्रतिदिन 4500 कट्टा धान खरीदी करें इसकी मांग को लेकर किसान धरने पे बैठे रहेंगे.
मौके पर पहुंचे बेरला एसडीएम दुर्गेश वर्मा और एसडीओपी ममता देवांगन ने किसानों को समझाने की कोशिश की. लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.
किसानों का कहना है कि अगर हमारी मागों को पूरा नहीं किया गया तो ये धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. सरकार धान खरीदी को लेकर आए दिन नियम बदल रही है जिसका हम विरोध कर रहे हैं. प्रतिदिन 4500 कट्टा धान खरीदी सरकार करे यही हमारी मांग है.
देखिए वीडियो…