
लुधियाना. केंद्रीय जीएसटी कमिश्नरेट लुधियाना ने मंडी गोबिंदगढ़ व लुधियाना में चल रही बोगस फर्मों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंट्रल जीएसटी विभाग द्वारा गठित एक दर्जन से अधिक टीमों ने एक साथ इन फर्मों पर छापेमारी की गई है.
विभागीय टीमें बोगस फर्मों के व्यवसाय स्थल व कार्यालय की फिजिकल वैरीफिकेशन करने के साथ-साथ इन फर्मों द्वारा लिए गए इनपुट टैक्स क्रैडिट (आईटीसी) की भी जांच कर रही है. विभाग ने कुछ बोगस फर्मों के जीएसटी नंबर भी रद्द कर दिए है. पता चला है कि अब तक बोगस पाई गई अधिकांश फर्मे मेटल स्क्रे के बोगस बिल काट रही थी. बताया जा रहा है कि इस मामले में 100 करोड़ से अधिक की बोगस बिलिंग सामने आ चुकी है.
फिलहाल कार्रवाई जारी है. फरनेस एंड एलाइड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन जगबीर सिंह सोखी का कहना है कि फर्जी बिलिंग नैक्सस चलाने वाली कंपनियों की वजह से ईमानदार कारोबारी लगातार परेशानी उठा रहे है. इसके मद्देनजर विभाग को लगातार ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए.
- शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव: युवकों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
- भांजे से दिल लगा बैठी मामी… प्यार के चक्कर में पिछले पांच साल से टूट रही भांजे की शादी, थाने पहुंचा मामला
- खेत में आग का तांडव: 4 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक, लाखों का नुकसान
- होली पर मचा कोहराम: प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, होलिका दहन के बाद हुए फरार, रातभर घर से थे गायब
- Holi 2025: रंगों में डूबा छत्तीसगढ़, सीएम साय, डिप्टी सीएम, पूर्व सीएम समेत अन्य नेताओं ने दी होली की शुभकामनाएं