झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट(Bokaro Steel Plant) गेट के निकट धरना दे रही कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह(Shweta Singh) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस घटना के दौरान पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर भी उपस्थित थे. श्वेता सिंह ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि वे जबरन आंदोलन को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं और कहा कि जब तक किसी की मौत नहीं होगी, तब तक आंदोलन नहीं हो सकेगा. उनकी गिरफ्तारी धारा 163 के उल्लंघन के आरोप में की गई है. श्वेता सिंह उस युवक की मौत के विरोध में धरना दे रही थीं, जो लाठीचार्ज के दौरान मारा गया था. इस घटना के बाद चास अनुमंडल क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दी गई है.
श्रीलंका में PM मोदी का शानदार स्वागत, दिया गार्ड ऑफ ऑनर, कई समझौतों पर लग सकती है मुहर
बोकारो स्टील प्लांट के बाहर 3 अप्रैल को नियोजन की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और एक युवक की मृत्यु के बाद से बोकारो का माहौल तनावपूर्ण हो गया है. दो दिन बीत जाने के बावजूद बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण विस्थापितों में गहरा आक्रोश व्याप्त है.
प्रशासन, प्लांट प्रबंधन और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक बेनतीजा रही
शुक्रवार की रात प्रशासन, प्लांट प्रबंधन और जनप्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता असफल रही, जिसके परिणामस्वरूप बोकारो की स्थानीय कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने बोकारो स्टील प्लांट के बाहर विस्थापितों के साथ धरना शुरू कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलने पर बोकारो के डीसी और एसपी अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और विधायक श्वेता सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें सर्किट हाउस में स्थित कैंप जेल में भेज दिया गया.
हमलोग फिर से लड़ेंगे और मरेंगे- श्वेता सिंह
विधायक श्वेता सिंह ने बताया कि बोकारो स्टील प्लांट के प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन द्वारा विस्थापित लोगों के आंदोलन को समाप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि हम पुनः संघर्ष करेंगे और अपनी जान की परवाह नहीं करेंगे. आंदोलन एक बार फिर होगा, और किसी भी स्थिति में विस्थापितों को उनका अधिकार दिलाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.
बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे विस्थापित युवाओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के बाद एक युवक की मृत्यु हो गई, जिससे स्थिति बिगड़ गई. बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव के आदेश पर पुलिस ने इस्पात भवन के सामने सीआईएसएफ और विस्थापितों के बीच हुई हिंसक झड़प के लिए बोकारो स्टील लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक हरि मोहन झा को गिरफ्तार किया.
5 गाड़ियों में लगा दी आग
घटना के खिलाफ शुक्रवार को आयोजित बोकारो बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कम से कम तीन बसों समेत कुल पांच वाहनों में आग लगा दी. इसके अलावा, कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक