Road Accident. यूपी में इन दिनों रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जौनपुर में बारातियों से भरी बोलेरो कार और ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 5 की हालत गंभीर है. घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ के छतौना गांव से जौनपुर के महाराजगंज केवटली गांव में बारात गई हुई थी. बारात से वापस जाते समय सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बछुआर गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोगाें की मौत हो गई और 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं बोलेरो गाड़ी में अराजकतत्वों ने आग लगा दी.

इसे भी पढ़ें – UP के सरकारी स्कूलों की छुट्टी बढ़ी, 28 जून तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल

हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई. आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. बारातियों को किसी तरह बोलेरो से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक राहुल निषाद और दीपक की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी. अन्य सभी घायल हुए थे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक