जशपुर. जिले में बगीचा थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर बीच बस स्टैंड के पास बोलेरो ने स्कूटी सवार को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार को भी ठोक दिया. इस हादसे में एक की मौत और 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार है. पुलिस आरोपी की पतासाजी कर रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो चालक नशे की हालत में था और स्कूटी सवार को टक्कर मारते हुए 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. उसके बाद बाइक सवार को भी टक्कर मार दिया. घटना में 1 की मौत और 3 लोग घायल हो गए हैं. घायलों की हालत नाजुक बताया जा रहा है. घायलों को उपचार के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है.

प्रशासन की सुस्त रवैये से बदमाशों के हौसले बुलंद
रात होते ही बगीचा में नशे की हालत में वाहन चलाए जाते हैं, जिसका खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा है. आए दिन बगीचा नगर पंचायत में दुर्घटना से मौत की खबर आती रहती है, इसके बावजूद प्रशासन की सुस्त रवैये से इनके हौसले बुलंद हैं. इस मामले में थाना प्रभारी सकालू राम भगत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.