मुंबई. बॉलीवुड एक्टर कई बार अपनी नामसझी से जगहंसाई की वजह बन जाते हैं. और जब सोशल मीडिया में गलत बयानी तो बहुत भारी पड़ती है. लोग जिन्हें अंग्रेजी में ट्रोलर कहा जाता है, धोने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ते हैं. ऐसा ही वाकया बॉलीवुड एक्टर, सिंगर और डायरेक्टर फरहान अख्तर के साथ फिलहाल हो रहा है.
दरअसल, फरहान अख्तर ने भोपाल में मतदान के एक हफ्ते बाद अब जाकर ट्वीट कर मतदाताओं से साध्वी प्रज्ञा को वोट नहीं देने की अपील की है. फरहान ने से नो टू प्रज्ञा, से नो टू गोडसे, रिमेंबर द महात्मा और चूज लव नाट हेट हैशटेक के जरिए मतदाताओं से भोपाल को दूसरे गैस त्रासदी से बचाने की अपील की है. इस ट्वीट पर दूसरे यूजर जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने ट्वीट किया कि आप अपना इंटरनेट कनेक्शन बदलो. आपका ट्वीट दस दिन बाद पब्लिश हो रहा है. एक यूजर ने लिखा ओ चाचा, भोपाल में चुनाव हो चुका है, आप रेस्ट कर लिजिए. कोई ट्वीट कर फरहार अख्तर के साथ उनके पिता जावेद अख्तर पर भी निशाना साधते रहे हैं. एक ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि डायरेक्टर के कट कहने के बाद भी आप एक्टिंग कर रहे हो. एक यूजर कह रहे हैं कि यह देर से पेमेंट पहुंचने का नतीजा है.
Dear electorate of Bhopal, it’s time for you to save your city from another full-of-gas tragedy. #SayNoToPragya #SayNoToGodse #RememberTheMahatma #ChooseLoveNotHate
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 19, 2019