कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के रहने वाले बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी बहन कृतिका तिवारी की शादी में थिरकते नजर आ रहे है। शहर के उषा किरण पैलेस में गोपनीय ढंग से कड़ी सुरक्षा के बीच शादी समारोह का आयोजन हुआ।कल हल्दी रस्म के दौरान उन्होंने भाई के सभी शगुन को पूरा कर जमकर डांस भी किया।

कार्तिक आर्यन के घर शहनाई बज रही

दरअसल ग्वालियर के रहने वाले बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के घर में खुशी की शहनाई बज रही है,ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी छोटी बहन कृतिका तिवारी शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रही हैं। ग्वालियर के होटल उषा किरण पैलेस में बड़े धूमधाम से शादी का आयोजन हो रहा है। शादी से पहले की रस्में भी चल रही है। इस दौरान हल्दी की रस्म के बीच कार्तिक आर्यन नाचे गाते और मस्ती करते हुए नजर आए। मैरिज पैलेस में गोपनीय ढंग से कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहे कार्यक्रम में कार्तिक आर्यन सहित बेहद खास नजदीकी रिश्तेदारों को ही आमंत्रित किया गया है।

भाई की जिम्मेदारी निभाते हुए शादी को एंजॉय कर रहे

बता दें कि कार्तिक आर्यन ग्वालियर के ही रहने वाले है और उनका बचपन ग्वालियर में ही बीता है। कार्तिक आर्यन बॉलीवुड एक्टर्स के बीच अपनी अलग ही पहचान रखते है। इसके बाद भी वह ग्वालियर से कभी दूरी नही बनाते है। जब भी वह ग्वालियर आते, तो शहर के स्ट्रीट फूड से लेकर खास लोकेशन्स पर घूमते हुए नजर आते हैं। फिलहाल कार्तिक आर्यन शूटिंग्स से दूरी बनाकर पूरी तरह भाई की जिम्मेदारी निभाते हुए शादी को एंजॉय कर रहे है।

बिल्डर से मांगा 50 लाख का टेरर टैक्सः नहीं देने पर कर झूठी शिकायत, ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H