निशांत राजपूत, सिवनी। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मुश्ताक खान एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश के सिवनी जिले पहुंचे। उन्होंने छपारा नगर में अपने रिश्तेदार के घर पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अभिनेता बनने की जर्नी सुनाई और स्ट्रगल के दौर की बातें भी शेयर की।
मशहूर अभिनेता मुश्ताक खान, जो अपनी हास्य और अलग-अलग भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक पारिवारिक विवाह समारोह अपने भांजे की सगाई कार्यक्रम में शामिल होने सिवनी जिले के छपारा पहुंचे थे। 40 से अधिक वर्षों से फिल्म जगत में सक्रिय मुश्ताक खान ने 400 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी सादगी और विनम्र स्वभाव ने उन्हें यहां के लोगों के करीब ला दिया।
अभिनय के अनुभव किए साझा
छपारा के रहने वाले रफ़ीक खान ने उनकी अगवानी की और मुश्ताक खान से मुलाकात का अवसर मिला। इस दौरान मुश्ताक खान ने अपने करियर, संघर्ष और अभिनय के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं।
पहले भी आ चुके हैं छपारा
आपको बता दें कि मुश्ताक खान ने अपने अभिनय के सफर की शुरुआत 1975 में बालाघाट जिले के बहैर में अपने स्कूल में होने वाले नाटकों से की थी। उनकी कला को पहचान मिली जब उन्होंने लगातार संघर्ष जारी रखी और आखिरकार फिल्म निर्माताओं के साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि उनकी आगामी फिल्म ‘भाभीजी घर पर हैं’ रिलीज़ होने वाली है, जिसे मशहूर टीवी शो की टीम बना रही है। मुश्ताक खान ने यह भी बताया कि 15 साल पहले भी वह ‘राउडी राठौड़’ फिल्म की शूटिंग के पूरा कर छपारा आ चुके हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें