रणधीर परमार, छतरपुर। फिल्म इंडस्ट्री के मुन्ना भाई यानी अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर में दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद लिया। वहीं उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) से एकांत में मुलाकात भी की। संजय के पहुंचने की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।

रविवार को बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Bollywood actor Sanjay Dutt) बागेश्वर धाम पहुंचे। जहां उन्होंने बागेश्वर बाबा के साथ मंदिर में दर्शन किया। उन्होंने मंदिर में माथा टेक बाबा का आशीर्वाद लिया। संजू बाबा ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से एकांत में मुलाकात कर चर्चा की।

MP में चोरों के हौसले बुलंद: मंदिर में फिर बोला धावा, दान पेटी उठाकर ले गए, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

प्रसिद्ध हीरो संजय दत्त के पहुंचने की जानकारी जैसे ही मिली, लोग मिलने के लिए पहुंच गए। इस दौरान काफी भीड़ जमा हो गई। वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। आपको बता दें कि संजय दत्त हवाई मार्ग के जरिए खजुराहो हवाई अड्डे से छतरपुर के बागेश्वर धाम पहुंचे हैं।

संसद में एक साथ बैठेंगे पति-पत्नी: तीन भाई भी रहेंगे मौजूद, शपथ ग्रहण होते ही बनेगा इतिहास, लोकसभा में गूंजेगी यादव परिवार की आवाज

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m