हेमंत शर्मा, इंदौर। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने हाल ही में इंदौर में एक परफ्यूम ब्रांड के प्रमोशन के दौरान रेवती रेंज में बीएसएफ जवानों, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ पौधा रोपण किया। इस मौके पर सुनील शेट्टी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए इस पहल की सराहना की और मंत्री विजयवर्गीय को शुभकामनाएं दीं। 

आश्रम में बच्चों की मौत का मामला: इंदौर पहुंचा कांग्रेस का जांच दल, विधायक को नहीं पता टीम में कितने सदस्य

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि “क्लीन इंदौर को ग्रीन इंदौर बनाने की दिशा में हम कदम बढ़ा रहे हैं। इस अभियान में इंदौर 51 लाख पौधे रोपकर कीर्तिमान बनाएगा।” उन्होंने यह भी बताया कि इस पहल में हर नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।

आरक्षक को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी: राजीनाम के नाम पर ऐंठ लिए 5 लाख, पिता की शिकायत पर युवती गिरफ्तार

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस अवसर पर सुनील शेट्टी को नगर निगम इंदौर की मासिक नागरिक पत्रिका भेंट की और इंदौर की स्वच्छता की प्रशंसा की। सुनील शेट्टी ने इंदौर की स्वच्छता और हरित प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर का उदाहरण अन्य शहरों के लिए प्रेरणास्रोत है। इस कार्यक्रम में बीएसएफ जवानों की उपस्थिति ने इस पहल को और भी खास बना दिया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m