मुंबई। साल 2020 बॉलीवुड के लिए शोक का वर्ष साबित होते जा रहा है. वज़ह बीते कुछ में एक से एक बड़कर सिने कलाकारों की मौत है. ताज़ा ख़बर ये है कि प्रसिद्ध अभिनेत्री कुमकुम अब हमारे बीच नहीं रहीं है. लंबी बीमारी के बाद आज उनका निधन ब्रांद्रा स्थित घर में हो गया है. वे 86 साल की थीं और उनका असली नाम जेबुनिस्सा था.

कुमकुम का जन्म हुसैनाबाद में हुआ था. उन्होंने ने 1954 में फिल्म आर पार के सॉन्ग कभी आर कभी प्यार लगा तीरे नजर से डांसर के तौर पर अपने फिल्मी सफ़र की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने राजा और रंक, गीत, आंखें, और ललकार सहित कई सफल फिल्मों में अभिनय किया. यही नहीं उन्होंने  ‘मदर इंडिया’, ‘मिस्टर एक्स इन बॉम्बे’, ‘सन ऑफ इंडिया’, ‘कोहिनूर’, ‘नया दौर’, ‘दो आंखें बाहर हाथ, ‘बसंत बहार’, ‘उजाला’, ‘एक सपेरा, एक लुटेरा’ जैसी बेहतरीन फिल्में भी की. कुमकुम अपने दौर के तमाम बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया था और वो 100 से भी अधिक फिल्मों में नजर आईं.

नसिर खान ने जॉनी वॉकर और कुमकुम की थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा- बीते जमाने की फिल्म एक्ट्रेस कुमकुम आंटी का निधन हो गया है. वो 86 साल की थी. उन्होंने बहुत सारी फिल्म, गाने और डांस किए. उन्होंने पापा जॉनी वॉकर के अपोजिट भी कई मूवीज की.

वहीं नावेद जाफरी ने लिखा- हमने एक और दिग्गज को खो दिया. जब मैं बच्चा था तब से उन्हें जानता हूं. वो फैमिली थीं. शानदार आर्टिस्ट और बेहतरीन इंसान. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे कुमकुम आंटी.

https://twitter.com/NavedJafri_BOO/status/710740071478128640?s=20