मुंबई। साल 2020 बॉलीवुड के लिए दुखों का पहाड़ बनते जा रहा है. एक बाद एक कई छोड़ी-बड़ी फिल्मी हस्तियाँ अलविदा कहते चले जा रहा है. इरफान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह जैसे हस्तियों के बाद अब एक और दुखद ख़बर आई है. ख़बर ये है कि मदारी और दृश्यम जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले निशिकांत का निधन हो गया है. आज दोपहर उन्होंने हैदराबाद स्थित एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

उनके निधन को लेकर आज दिन में कुछ अफवाहें भी उड़ी थी, लेकिन बाद में उनके दोस्त रितेश देशमुख ने ट्वीट कर निशिकांत के नहीं रहने की जानकारी दी. रितेश देशमुख ने निशिकांत को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- “मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी दोस्त निशिकांत कामत. आपकी आत्मा को शांति मिले.”

सिरोसिस बीमारी से पीड़ित थे

50 साल के कामत लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से पीड़ित थे. इसी के चलते उन्हें 31 जुलाई को हैदराबाद के गचीबोवली स्थित एआईजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने पीलिया और पेट दर्द की शिकायत की थी. जांच के बाद उनमें क्रॉनिक लिवर डिजीज और कुछ और इंफेक्शन्स के बारे में पता चला था. 13 अगस्त को अस्पताल की ओर से जारी आधिकारिक स्टेटमेंट में उन्हें खतरे से बाहर बताया गया था. हालांकि, वे उस वक्त भी आईसीयू में ही डॉक्टर्स की निगरानी में थे. सोमवार को आधिकारिक बयान जारी कर अस्पताल ने उनके निधन की खबर दी.

मराठी फिल्म से निर्देशन की हुई थी शुरुआत

निशिकांत ने सन् 2005 से फिल्मों में निर्देशन का सफर शुरू किया था. उन्होंने बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत मराठी फिल्म डोंटविबली फास्ट से की थी. फिल्मों निर्देशन से पहले ही वह बतौर एक्टर फिल्म इंडस्ट्रीज में आ चुके थे. उनकी पहचान मराठी फिल्मों के सफल अभिनेता और निर्देशक के तौर पर रही. मराठी फिल्म डोंटविबली फास्ट के लिए उन्हें राष्ट्रीय सम्मान भी मिला था.

दृश्यम से बनी बॉलीवुड में शोहरत

बॉलीवुड में निशिकांत की पहचान दृश्यम फिल्मों से बनी थी. दृश्यम उन्हें खूब शोहरत दिलाई थी. यह फिल्म साल 2015 में आई थी. इस फिल्म की आज भी खूब चर्चा होती है. इसके साथ ही उन्होंने मदारी जैसी एक बेहतरीन फिल्म का भी निर्देशन किया था.

बॉलीवुड में शोक 

निशिकांत के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर है. कई कलाकारों उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है.