रायपुर। भारतीय सिनेमा में अमरत्व को प्राप्त कर चुके एक ऐसे अभिनेता की आज पुण्यतिथि है, जिन्होंने राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, अमरीश पुरी, डैनी जैसे सुपरस्टारों के बीच न सिर्फ खुद को स्थापित किया. बल्कि 45 वर्ष पूर्व एक ऐसी फिल्म उन्होंने की जिसमें बोले गए उनके हर एक संवाद आज भी लोकप्रिय और चर्चित है. चर्चा एक ऐसे अभिनेता की कर रहे हैं जो एक दिन में 30 कप चाय पी जाने के लिए भी जाने गए. जिन्होंने कहा था- कितने आदमी थे.
जी हाँ बात गब्बर सिंह की हो रही है. शोले फिल्म में डाकू गब्बर सिंह का किरदार निभाने वाले अमजद खान की. अमजद खान जिन्होंने महज 51 वर्ष की आयु में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था. आज से 28 वर्ष पूर्व 27 जुलाई 1992 को उनका निधन हुआ था. अमजद का खान निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था.
अमजद का जन्म पेशावर में 12 नवंबर 1940 का हुआ था. उन्होंने वर्ष 1951 में फिल्म ‘नाज़नीन’ से एक बाल कलाकार के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की थी. जिस समय वे हिंदी सिनेमा में आए उनकी उम्र महज 17 साल थी. उन्होंने बतौर हीरो पहली 1973 में हिंदुस्तान की कसम से की थी. हालांकि उन्हें पहचान एक विलेन की रूप में मिली. चर्चित हुए फिल्म शोले से, जो सन् 1975 में आई थी.
शोले फिल्म में डाकू गब्बर सिंह का रोल अदा करने वाले अमजद खान जिस समय खलनायक के रूप में अपनी पहचान बना रहे थे, उस दौर में उनके सामने अमरीश पुरी और डैनी जैसे अदाकार थे. आपको यह बता दें कि शोल में गब्बर सिंह किरदार के लिए निर्देशक रमेश सिप्पी की पहली पसंद अमजद खान नहीं डैनी थे. लेकिन डैनी उन दिनों धर्मात्मा फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. लिहाजा उन्होंने शोले नहीं की. इस तरह से शोले में अमजद खान की एंट्री हुई. और यह फिल्म 20 सदी की ऐसी सुपरहिट फिल्म साबित हुई कि इसके हर एक संवाद और किरदार लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गए.
आज भी लोग अमजद खान को उनके इसी फिल्म के डॉयलाग कितने आदमी थे के गब्बर सिंह वाले के रूप में ही जानते थे. गब्बर सिंह इस फिल्म कहा था-— अरे वो कालिया कितने आदमी थे….सिर्फ दो…और तुम तीन….फिर भी खाली हाथ आए…..
एक दिन में पी जाते थे 30 कप चाय
आपको यह जानकार हैरानी होगी अभिनेता अमजद खान चाय पीने के इतने बड़े शौकीन थे कि वे एक दिन में ही 30 कप चाय पी जाते थे. जब तक उन्हें चाय नहीं मिलती वे काम ही नहीं कर पात थे.