मुंबई। बॉलीवुड के कामयाब संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण कौन नहीं जानता. 90 के दशक मे उन्होंने अपनी धुनों से युवाओं को दीवाना बना दिया था. अब इस जोड़ी को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, श्रवण राठौड़ कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुंबई के एस.एल. रहेजा अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. कोरोना के अलावा अन्य बीमारियां होने के चलते उनकी हालत इस वक्त नाजुक बनी है.
डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराने के बाद से उनकी हालत में गिरावट तो नहीं आई है, लेकिन उनकी हालत इस वक्त चिंताजनक है. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना से हाहाकार मच गया है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं इस वक्त बॉलावुड के कई दिग्गज कलाकार कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं
इसे भी पढ़े- Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
आशिकी में मिला चांस
नदीम सैफी अपने साथी श्रवण राठौर के साथ मिलकर धुन तैयार करते थे. 1990 के दशक में बॉलीवुड में नदीम-श्रवण के संगीत का दबदबा था. इंड्रस्टी में 15 साल संघर्ष करने के बाद उन्हें फिल्म आशिकी मिली थी. आशिकी में उनके रोमांटिक गानों की धुन बेहद लोकप्रिय हुईं. हालांकि गुलशन कुमार की हत्या में नाम आने के बाद नदीम और श्रवण की जोड़ी टूट गई. नदीम साल 2000 से निर्वासन में रहे रहे हैं.
इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : कोरोना संक्रमित हुए सोनू सूद, सोशल मीडिया पर लिखा- कोई भी तकलीफ हो, मैं हमेशा आपके साथ हूँ…
बता दें, नदीम-श्रवण की जोड़ी ने आशिकी, साजन, दिल है कि मानता नही, दीवाना, फूल और कांटे, सड़क, साथी, राजा हिंदुस्तानी, जान तेरे नाम, रंग, परदेस, दिलवाले, धड़कन, राज जैसी फिल्मों में संगीत देकर अपनी पहचान बनाई.