![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मुंबई. बॉलिवुड में सालभर शादी का दौर बना रहता है. फिल्म इंडस्ट्री का कोई ना कोई जोड़ा हर साल शादी कर रहा है. अब इंडस्ट्री में एक और स्टार ने शादी रचाई है. खबर है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर विलेन आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/3671.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Image-2023-05-23-at-11.43.54-AM-1024x576.jpeg)
आशीष विद्यार्थी ने असम की रहने वाली रुपाली वरुआ के साथ कोर्ट मैरिज की है. ऐक्टर की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसे देखकर फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. दरअसल गुरुवार को आशीष विद्यार्थी ने कोर्ट मैरिज की है. उन्होंने एक छोटा सा फंक्शन भी रखा, जहां तमाम दोस्त और परिवारवालों ने शिरकत की. नेशनल अवॉर्ड विनिंग ऐक्टर और उनकी नई नवेली दुल्हन रुपाली वरुआ ने इस खास मौके पर शादी का जोड़ा पहना. दोनों गले में फूलों की माला डाले नजर आ रहे हैं. आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी पर रिएक्ट भी किया है. उन्होंने कहा, ‘जिंदगी के इस स्टेज पर रुपाली से शादी करना बहुत ही आनंदित अहसास है. गुरुवार की सुबह हमने कोर्ट मैरिज की है. इसके वाद हमने शाम को एक गेट-टुगेर भी रखा. अपनी लव स्टोरी पर ऐक्टर ने कहा कि ये एक लंबी कहानी है जिसे मैं बाद में फुर्सत से बताना चाहूंगा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/61235.jpg)
वहीं रुपाली ने शादी के मौके पर कहा, ‘हम कुछ समय पहले मिले थे. सब अच्छा रहा तो हमने इस मुलाकात को आगे ले जाने का सोचा. दोनों का ही ये विचार था कि हम एक छोटा सा शादी कार्यक्रम भी रखेंगे. बता दें आशीष की पहली पत्नी का नाम राजोशी विद्यार्थी है जो पेशे से एक्टर, सिंगर और थिएटर कलाकार हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/35-819x1024.jpg)
पोस्ट में क्या कहा ?
आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी राजोशी बरुआ ने दो पोस्ट के जरिए अपने मन की बात कही. पहले पोस्ट में उस इंसान के बारे में बात की जिसने उन्हें तकलीफ दी और वो उसे अपने लिए सबसे सही व्यक्ति समझ रही थीं.
राजोशी ने लिखा, “सही व्यक्ति आपसे यह सवाल नहीं पूछेगा कि आप उनके लिए क्या मायने रखते हैं. वो इंसान ऐसी चीज नहीं करेगा, जो वो जानता है कि आपको तकलीफ देती है. इस बात को याद रखना.”
दूसरे पोस्ट में उन्होंने कहा, “हो सकता है कि ज्यादा सोचना और शक करना इस वक्त आपके दिमाग से निकल जाए. हो सकता है कनफ्यूजन खत्म हो जाए और आपको सब साफ दिखने लगे. शांति और खुशी आपके जीवन को भर दे. आप बहुत वक्त से मजबूत बनकर खड़े रहे हैं, अब आपके लिए भेजी गई दुआएं प्राप्त करने का समय आ गया है. ये आपका हक है.”