मुंबई। लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति-13 (KBC-13) का आगाज हो गया है. सोमवार को हॉट सीट पर एक बार फिर अमिताभ बच्चन का जादू देखने को मिला. वे बहुत दिनों बाद अपने पुराने अंदाज में नजर आए. वहीं इस सीजन में कुछ बदलाव किये गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऑडियंस को स्टूडियो बुलाया गया और एक उचित दूरी पर सभी को बैठाया गया. शो में पहले प्रतिभागी झारखंड के ज्ञानराज बने.

KBC-13 में इस बार फर्स्ट फिंगर फर्स्ट में तीन सवाल पूछे गए. सोमवार प्रसारित एपिसोड में फर्स्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में पहला सवाल कोविड 19 के बारे में था. दूसरा रक्षाबंधन और तीसरा ओलंपिक से जुड़ा था. झारखंड के रहने वाले ज्ञान राज सही जवाब देने में कामयाब रहे और वह शो के पहले प्रतिभागी बन गए.

ज्ञानराज 100 वैज्ञानिकों की एक टीम के सदस्य हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार के रूप में काम करते हैं. ज्ञानराज झारखंड के एक स्कूल में साइंस टीचर हैं. पहले सवाल का सही जवाब देकर वह एक हजार रुपये जीते. उन्होंने बताया कि ‘3 इडियट्स’ के रैंचो ने उनकी जिंदगी को काफी प्रभावित किया. उन्होंने आसानी से पांच हजार रुपए का आंकड़ा पार कर लिया.

पांचवें सवाल के लिए ज्ञानराज ने अपने पहले लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और 10 हजार रुपए जीते. 11वें सवाल तक आते-आते वे सभी लाइफलाइन का इस्तेमाल कर चुके थे. 12वें सवाल का जवाब उन्होंने गलत बताया और 3.20 लाख रुपए जीतकर घर लौटे. अमिताभ बच्चन ने 6.40 लाख रुपए के लिए उनसे सवाल पूछा था- ‘किस भाषा में बाबरनामा लिखी गई थी?’ इसका सही जवाब चगताई भाषा है.

बता दें कि कोविड 19 की वजह से इस बार रजिस्ट्रेशन से लेकर ऑडिशन तक सब ऑनलाइन हुआ है. सीजन 13 में स्टूडियो में दर्शकों को फिर से बैठाया गया. इसके साथ ही ऑडियंस पोल लाइफलाइन का इस्तेमाल से खोल दिया गया जबकि पिछले सीजन में ऐसा नहीं था.

ज्ञानराज से ये सवाल पूछे गए-

1- डायलॉग को पूरा करें- ——– तुस्सी ग्रेट हो तोरफा कुबूल करो.

उत्तर- जहापनाह

2- मेंस और एडवांस के ज्वाइंट इंटरेंस एग्जाम किसके लिए होते हैं?

उत्तर- JEE एग्जाम्स

3- कौन सी कहावत का मतलब डींगे मारने से है?

उत्तर- शेखी बघारना

 4- एक गिलास पानी में बर्फ का तैरना फिजिक्स के किस सिद्धांत का उदाहरण है

उत्तर- आर्किमिडीज का सिद्धांत

5- नंदीस्वर और चंद्रनाथ किस भगवान के नाम हैं

उत्तर- भगवान शिव

6- फिल्म में किस किरदार ने कहा था कि- ‘जब तक छोड़ेंगे नहीं, तब तक तोड़ेंगे नहीं’ ? इस प्रक्रिया में उन्हें 22 साल लग गए.

उत्तर- दशरथ मांझी

7- किस प्रख्यात लेखक की कहानी दुनिया के अनमोल रत्न कानपुर के उर्दू जरनल जमाना में प्रकाशित हुई?

उत्तर- मुंशी प्रेमचंद

8- दिखाए गए वीडियो में कौन सा किसान नेता इंटरव्यू देता नजर आ रहा है?

राकेश टिकैत

9- साल 2021 में राजपथ में गणतंत्र दिवस परेड के दिन किस देश की आर्म्ड फोर्स ने हिस्सा लिया था.

उत्तर- बांग्लादेश

 10- उस टैक्सीकैब का नंबर क्या था जिसका इस्तेमाल कर एस रामानुजन से मिलने गणितज्ञ जी एच हार्डी पहुंचे थे? अब इसे हार्डी-रामानुजन नंबर के नाम से जाना जाता है.

उत्तर- 1729

11- वो कौन सी भाषा थी जिसमें आत्मकथात्मक बाबरनामा लिखी गई थी?

चगताई

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus