मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौर का कोरोना से निधन हो गया. मुंबई के एसएल रहेजा अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. श्रवण राठौड़ 66 वर्ष के थे. वे अपने पीछे 2 बेटों संजीव और दर्शन को छोड़ गए हैं.
श्रवण राठौड़ को हृदय से संबंधित गंभीर समस्याएं थीं. मधुमेह भी था. कोरोना होने के बाद उनके सेहत को और बिगड़ दिया था. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनके बेटे संजीव को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया, क्योंकि वो भी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे.
इसे भी पढ़े- Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
आशिकी में मिला था चांस
बॉलीवुड के कामयाब संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण ने 90 के दशक में अपनी धुनों से युवाओं को दीवाना बना दिया था. श्रवण राठौर अपने साथी नदीम सैफी के साथ मिलकर धुन तैयार करते थे. 1990 के दशक में बॉलीवुड में नदीम-श्रवण के संगीत का दबदबा था. इंड्रस्टी में 15 साल संघर्ष करने के बाद उन्हें फिल्म आशिकी मिली थी. आशिकी में उनके रोमांटिक गानों की धुन बेहद लोकप्रिय हुईं. हालांकि गुलशन कुमार की हत्या में नाम आने के बाद नदीम और श्रवण की जोड़ी टूट गई. नदीम साल 2000 से निर्वासन में रहे रहे हैं.
इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : कोरोना संक्रमित हुए सोनू सूद, सोशल मीडिया पर लिखा- कोई भी तकलीफ हो, मैं हमेशा आपके साथ हूँ…
इन सुपरहिट फिल्मों में दिया था संगीत
बता दें कि नदीम-श्रवण की जोड़ी ने आशिकी, साजन, दिल है कि मानता नही, दीवाना, फूल और कांटे, सड़क, साथी, राजा हिंदुस्तानी, जान तेरे नाम, रंग, परदेस, दिलवाले, धड़कन, राज जैसी फिल्मों में संगीत देकर अपनी पहचान बनाई.