मुंबई। हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार सतीश कौशिक और उनकी 8 साल की बेटी वनिष्का कोरोना के शिकार हो गए थे. दोनों ने इस महामारी से जंग जीत ली है. स्वस्थ होने के बाद कौशिक ने बच्चों के बीच फैले कोरोना संक्रमण और इसके इलाज के लिए बने अस्पतालों को लेकर वीडियो जारी कर चिंता व्यक्त की है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी से अपील की है कि महामारी से पीड़ित बच्चों के लिए ज्यादा अस्पताल और बेड की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि छोटे बच्चे आसानी से अपने माता-पिता से साथ अस्पताल में रुक सकें.

सतीश कौशिक ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो साझा कर कहा कि जैसा की हम न्यूज में सुन रहे हैं कि इस बार कोरोना की लहर बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर रही है. यह एक चिंता का विषय है. कोविड की वजह से और माता-पिता के बिना कैसे अस्पताल में रहे. बच्चों को कोरोना होना यह बेहद गंभीर विषय है.

सतीश कौशिक वीडियो में बोले कि मेरी जानकारी के अनुसार मुझे पता चला है कि कोरोना के बच्चों के लिए जो अस्पताल है वह वाडिया और एसआरसीसी है. यह सिर्फ साउथ मुंबई में है. ऐसे में दूसर का बच्चा अपने माता-पिता के बिना अस्पताल में कैसे रहेगा. इसलिए मेरी महकमे से खास गुजारिश है कि बोरीबली से लेकर जूहु तक अस्पतालों और बेड की व्यवस्था की जाए. ताकि बच्चों का पूरी तरह से इलाज हो सके. बच्चा बाल रोग डॉक्टरों और नर्सों के बीच रहें.

सतीश कौशिक ने पोस्ट में लिखा कि भारत में बच्चों के लिए कोविड- 19 से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में अस्पताल होने चाहिए और एक समाधान खोजने में मदद करनी चाहिए कि इलाज के दौरान बच्चों के साथ माता-पिता कैसे साथ हो सकते हैं.