मुंबई। काफी समय से बॉलीवुड के विलन की बेटी श्रद्धा कपूर बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं. फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्ररी से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में श्रद्धा के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. श्रद्धा कपूर फिल्म ‘चालबाज इन लंदन’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. खास बात तो ये है कि श्रद्धा पहली बार फिल्म में डबल रोल निभा रहीं हैं.

आपका बता दें कि फिल्म के निर्देशक पंकज पराशर हैं. जिन्होंने वर्ष 1989 में श्रीदेवी के साथ ‘चालबाज’ बनाई थी. इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अहमद खान और शायरा खान थे. श्रद्धा कपूर और अहमद खान ‘बागी 3’ के बाद फिर से एक साथ काम करने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

डबल रोल के लिए उत्साहित हैं श्रद्धा कपूर

फिल्म ‘चालबाज इन लंदन’ में काम करने को लेकर श्रद्धा काफी उत्साहित हैं. मीडिया से बातचीत में श्रद्धा कपूर ने कहा कि ‘मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं कि “चालबाज इन लंदन” के निर्माताओं ने इस किरदार के लिए मुझे चुना. ये पहली बार है जब मैं डबल रोल करूंगी और निश्चित रूप से यह किसी भी एक्टर के लिए चुनौतीपूर्ण है. मुझ पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन मुझे खुशी है कि भूषण सर और अहमद सर को लगता है कि मैं इसमें सक्षम हो पाऊंगी. इसके साथ ही पंकज सर के साथ काम करने का यह मेरे लिए बेहतरीन अवसर और सीखने का अनुभव है.‘

इसे भी पढ़े- सुपरस्टार अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव, ट्विटर पर दी जानकारी

श्रद्धा कपूर थीं पहली पसंद- भूषण कुमार

निर्माता भूषण कुमार ने फिल्म के बारे में कहा कि “चालबाज इन लंदन” की कहानी कमाल की है. श्रद्धा के साथ काम करने को लेकर हम काफी खुश हैं. वह बहुत प्रोफेशनल और काम को लेकर मेहनती हैं. इससे उनके साथ काम करना आसान हो जाता है. इसलिए वह हमारी पहली पसंद हो जाती हैं. इसके अलावा वह इस किरदार में भी पूरी तरह फिट बैठती हैं. उन्हें दो अलग-अलग किरदार में देखना काफी रोचक होगा.’

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack