![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Alia Bhatt New Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों लोगों की नजरों में छाई हुई हैं. हाल ही में उन्होंने मालदीव में अपने परिवार के साथ 29वां जन्मदिन मनाया है. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच आलिया भट्ट का एक पार्टी लुक सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है. उनका लेटेस्ट लुक इतना प्यारा है कि हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है.
उनके फैंस इन तस्वीरों को होली गिफ्ट बता रहे हैं. देखिए ये तस्वीरें…
शॉर्ट ड्रेस पर ब्लेजर
![शॉर्ट ड्रेस पर ब्लेजर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/03/18/1079149-alia-bhatt-1.jpg)
इन तस्वीरों में आलिया भट्ट एक दम नए अंदाज में नजर आ रही हैं. उन्होंने एक फ्लोरल प्रिंट वाला रेड कलर की बॉडीकॉन ऑफ शोल्डर ड्रेस और उसके साथ सेम प्रिंट का ब्लेजर पहना हुआ है.
कंधे से सरकाया ड्रेस
![कंधे से सरकाया ड्रेस](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/03/18/1079189-alia-bhatt.jpg)
उनकी डीप नेक ऑफ शोल्डर ड्रेस को फ्लॉन्ट करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी, आलिया ने इस फोटोशूट में कंधे से ब्लेजर सरकाकर भी पोज दिए.
हुस्न से किया मदहोश
![हुस्न से किया मदहोश](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/03/18/1079190-alia-bhatt2.jpg)
आलिया की इन तस्वीरों में उनका हुस्न हमेशा से भी ज्यादा खिलकर सामने आ रहा है.
होली का सरप्राइज
![होली का सरप्राइज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/03/18/1079191-alia-bhatt3.jpg)
आलिया के फैंस इन तस्वीरों को होली का सरप्राइज बता रहे हैं. वह आलिया को तस्वीरों के कमेंट में होली की बधाई दे रहे हैं.
![](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/03/18/1079192-alia-bhatt1.jpg)
बता दें कि आलिया ने बीती रात इसी ड्रेस में धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता के जन्मदिन की पार्टी में शिरकत की थी. सभी तस्वीरें साभार: Instagram@AliaBhatt