Sports News. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सत्र के शुरू होने में महज कुछ घंटों का समय बचा है. टूर्नामेंट का शुरुआती मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस हाई वोल्टेज मैच से पहले आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी (IPL Opening Ceremony) का आयोजन किया जाएगा जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज और युवा दिलों पर राज करने वाले गायक अरिजीत सिंह अपनी आवाज से शमां बांधेंगे जबकि खूबसूरत अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अपने डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगाएंगी.
बता दें कि, ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन शुक्रवार, 31 मार्च की शाम छह बजे से किया जाएगा. इसकी लाइव स्ट्रिमिंग स्टार स्पोर्ट्स और जियोसिनेमा पर देखा जा सकेगा. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद शाम 7.30 बजे से हार्दिक पंड्या की नेतृत्व वाली गुजरात टाइटन्स और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. अपने उद्घाटन सत्र में पिछले वर्ष गुजरात ने ट्रॉफी जीतकर सबकों चौंकाया था और हार्दिक की सेना धोनी की टीम को पहले मैच में हराकर घरेलू दर्शकों को जश्न मनाने का मौका देना चाहेगी.
कोरोना महामारी के कारण आईपीएल फिर से अपने पुराने फॉर्मेट में वापसी कर रहा है. यह टूर्नामेंट 2019 के बाद पहली बार होम और अवे प्रारूप में वापसी कर रहा है. इस बार 10 टीमों के बीच 12 मैदानों पर मुकाबले खेले जाएंगे. चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम भी स्टैंड के पुनर्निर्माण के बाद दर्शकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. लखनऊ सुपर जायंट्स का घरेलू मैदान लखनऊ का इकाना स्टेडियम होने वाला है. 2017 के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश में आईपीएल के मैच खेले जाएंगे. 2016 और 2017 में गुजरात लॉयंस ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 2-2 मैच खेले थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक