जगदलपुर. बॉलीवुड की जानीमानी गायिका हेमा सरदेसाई इन दिनों बस्तर पहुंची हुई है. बस्तर के विभिन्न पर्यटन स्थलों से लेकर बस्तर के आदिवासी समुदाय से जुड़ी परंपराओं और रीति रिवाजों को उन्होंने देखा. मंगलवार को जगदलपुर स्थित राजमहल में पत्रवार्ता कर हिमा सरदेसाई ने बस्तर की लोक संस्कृति और परंपरा की तारीफ की.

उन्होंने बस्तर में नक्सलवाद और धर्मांतरण को लेकर अपने विचार रखे. हिमा ने कहा जरूरत पड़ने पर नक्सलवाद खत्म करने के लिए वे भी अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा बस्तर में शांति स्थापित होना बेहद जरूरी है. इसके लिए जरूरत पड़ने पर बातचीत की जानी चाहिए.

उन्होंने धर्मांतरण को लेकर कहा, जो लोग बस्तर के आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे हैं वे लोग बाइबल को नहीं मानते. बाइबल में स्पष्ट तौर पर धर्मांतरण को सही नहीं माना गया है. गौरतलब है कि हेमा सरदेसाई ने प्रदेश, सपने, अशोका सहित कई फिल्मों में अपनी आवाज दी हैं. हेमा सरदेसाई एक भारतीय पार्श्व गायक और गीतकार हैं. हेमा भारत के तटीय राज्य गोवा में रहती हैं और उनका जन्म मुंबई में हुआ था. हेमा सरदेसाई बीवी नंबर 1 और जानम समझा करो जैसी फिल्मों से गाने के साथ 90 के दशक में प्रसिद्ध हुई थी.