होली उमंग और उत्साह का त्योहार है.जहां उमंग है, उत्साह है- वहां संगीत ना हो, ये मुमकिन नहीं. होली बॉलीवुड यानी हिंदी फिल्मों का ऐसा विषय है जिस पर सैकड़ों गाने लिखे और फिल्माए गए. जैसी ही रंगों का यह त्योहार आता है, ये गाने फिजां में गूंजने लगते हैं। इनमें मस्ती है और मैसेज भी. आइए यहां जानते हैं ऐसे ही 11 गीतों के बारे में जो होली को और रंगीन बना देते हैं.
अंग से अंग लगाना
ये फिल्म ‘डर’ का गीत है. यशराज बैनर के तले बनी इस फिल्म में सनी देओल, जूही चावला और शाहरुख खान थे. 1993 में यह फिल्म रिलीज हुई थी.
बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी
फिल्म का नाम ‘ये जवानी है दीवानी’ था। 2013 में रिलीज हुई थी। दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर पर गाना पिक्चराइज किया गया था।
डू मी ए फेवर लेट्स प्ले होली
2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘वक्त’ का गीत है। अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा फिल्माया गया।
होली आई रे कन्हाई रंग झलके सुना दे रहे जरा बांसुरी
बॉलीवुड के इतिहास की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘मदर इंडिया’ का गीत है। फिल्म में नर्गिस और सुनील दत्त की जोड़ी थी।
होली आई-होली आई देखो होली आई रे..
अनिल कपूर, रति अग्निहोत्री और दिलीप कुमार की फिल्म ‘मशाल’ का गीत है। फिल्म 1984 में रिलीज हुई थी।
होली के दिन दिल खिल जाते हैं, रंगों में रंग मिल जाते हैं
बॉलीवुड हिस्ट्री की सबसे कामयाब फिल्म ‘शोले’ का गाना है। 1975 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ, धर्मेन्द्र, हेमा, जया और अमजद खान थे।
होली खेले नंदलाल
1953 में रिलीज हुई फिल्म ‘राही’ का ये गीत है। ब्लैक एंड व्हाइट मूवी थी। बोल प्रेम धवन जबकि संगीत अनिल बिस्वास का था।
होली रे होली, रंगों की डोली, आई तेरे घर मस्तों की डोली
फिल्म का नाम ‘पराया धन’ है। 1971 में रिलीज हुई। मन्ना दा के नाम से मशहूर मन्ना डे और आशा भोंसले की पुरकशिश आवाजें इस गाने में सुनाई देती हैं।
होली खेले रघुवीरा
अमिताभ बच्चन की आवाज। 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘बागबान’ का गीत है। अमिताभ के साथ फिल्म में हेमा मालिनी लीड रोल में थीं।
आज ना छोड़ेंगे हमजोली, खेलेंगे हम होली
फिल्म ‘कटी पतंग’ का एक और हिट गीत है। 1971 में रिलीज हुई इस फिल्म में राजेश खन्ना और आशा पारेख लीड रोल में थे।
रंग बरसे
यशराज बैनर की फिल्म ‘सिलसिला’ का गाना है. 1981 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ, जया और रेखा के अलावा संजीव कुमार अहम रोल में थे.