Shahrukh vs Gavaskar: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की पॉपुलर टीमों में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और भारत के लेजेंडरी क्रिकेटर सुनील गावस्कर दोनों ही अपने-अपने फील्ड के महारथी हैं। इसके साथ ही दोनों ही दिग्गज अपनी बेबाक राय की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड के ‘किंग खान’ सुनील गावस्कर की गेंद का सामना करते नजर आ रहे हैं और उनसे एक बड़ी गलती हो जाती है।

बता दें कि यह वायरल वीडियो IPL 2011 का है। कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच पर टीम की जर्सी पहने हुए बल्ले के साथ नजर आ रहे हैं और उनके सामने सुनील गावस्कर गेंदबाजी के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। जब सुनील गावस्कर गेंदबाजी करने जाते हैं, तो शाहरुख खान स्वीप शॉट खेलने के लिए अपना बल्ला घुमाते हैं। लेकिन किंग खान छक्का मारने के लिए सीधा शॉट खेलते हैं। इस गेंद पर छक्का नहीं लगता, बल्कि गेंद नहीं, बल्ला आसमान में उड़ जाता है। जिसके बाद कमेंटेटर हंसने लगते हैं और कहते हैं, “यह एक यूनिक शॉट है।”

देखें VIDEO

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H