Bollywood’s Richest Kapoor: बॉलीवुड में कपूर खानदान बोले तो सीधे उनकी चार पीढ़ियां याद आती हैं. परिवार के पुरोधा पृथ्वीराज कपूर के तीन बेटों-राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर के बच्चों की फैमिली बढ़‌ते-बढ़ते अब रणबीर कपूर, करिश्मा और करीना कपूर के बच्चों तक बढ़ गई है. परंपरागत रूप से परिवार के तमाम सदस्य फिल्म इंडस्ट्री में किसी न किसी रूप में सक्रिय है. रणबीर और करीना कपूर तो वर्तमान में बॉलीवुड के तगड़ी फीस पाने वाले कलाकारों में शामिल हैं. पर क्या आपको पता है, इस खानदान में सबसे अमीर सदस्य कौन है?

नेटवर्थ के मामले में कपूर खानदान के टॉप सदस्यों में रणबीर का नंबर तीसरा है. उनकी नेट वर्य 345 करोड़ रुपए बताई जाती है. रिपोर्टस के मुताबिक रणबीर एक फिल्म के लिए 70-75 करोड़ रुपए फीस और फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सेदारी भी लेते हैं. उन्होंने हाल ही में बिजनेस के क्षेत्र में भी कदम रखा है. (Bollywood’s Richest Kapoor)

कपूर खानदान की दूसरी सबसे अमीर सदस्य हैं करीना. सैफ अली खान की बेगम करीना की नेट वर्थ 500 करोड़ रुपए है. उन्होंने साल 2000 में एक्टिंग डेब्यू किया था और लगभग 25 साल से काम कर रही है. यह एक फिल्म के लिए वह 8-11 करोड़ रुपए फीस लेती हैं. करीना ब्रांड्स से भी कमाई करती है.

कपूर फैमिली के वर्तमान में सबसे अमीर सदस्य का नाम है, आलिया भट्ट उनकी नेट वर्थ करीब 550 करोड़ रुपए है. बीते दिनों एक मैगजीन ने अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया था, आलिया की गिनती देश की टॉपमोस्ट अमीर अभिनेत्रियों में होती है, आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से शादी की और कपूर खानदान की बहू बन गई. वह एक बेटी राहा की मम्मा भी है. आलिया एक फिल्म के लिए 15 करोड रुपए लेती है, इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट के अलावा भी वे करोड़ों रुपए कमाती है.