एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. इंडस्ट्री में उनको किलर लुक्स और रोमांटिक अंदाज के लिए जाना जाता है. साल 2003 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने अपने दो दशकों के करियर में बहुत सी हिट फिल्में दीं हैं. इंडस्ट्री में एक्टर को एक सीरियल किसर के रूप में जाना जाता है. इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने बॉलीवुड कई हिट फिल्मों के साथ शानदार गाने भी दिए हैं.

बता दें कि किलर लुक्स से फेमस हुए इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के कुछ खास गाने आज भी बॉलीवुड की शान बने हुए हैं. उनके कुछ गाने आज भी लोगों के दिलों में राज करते हैं. साथ ही ये गाने बॉलीवुड में सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल हैं.
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
Tu Hi Haqeeqat
साल 2009 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तुम मिले’ का गाना तू ही हकीकत काफी पॉपुलर है. जावेद अली, इरशान अशरफ और शादाब द्वारा गाए इस गाने में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ सोहा अली खान (Soha Ali Khan) नजर आई थी. वहीं दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने तहलका मचा दिया था. ये गाना इतना हिट हुआ था कि आज भी लोग इसके दीवाने हैं.
Pee Loon
साल 2010 में आई फिल्म ‘वन्स अपॉन इन मुंबई’ के गाने पी लूँ आज भी काफी सुना जाता है. मोहित चौहान, इरशाद कामिल और प्रीतम द्वारा गाया गया इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का ये गाना काफी रोमांटिक साबित हुआ था. इस फिल्म में प्राची देसाई (Prachi Desai) और उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था.
Zara Sa
साल 2008 में आई इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म ‘जन्नत’ मूवी का गाना जरा सा भी सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल है. इस गाने में सोनल चौहान (Sonal Chauhan) के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी अच्छी है. इस गाने को केके ने गाया है. वहीं सॉन्ग का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
Deewana Kar Raha Hai
साल 2012 में आई फिल्म ‘राज 3’ का गाना दीवाना कर रहा है भी काफी हिट है. वहीं सॉन्ग में इमरान के साथ बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता नजर आ रही हैं. जावेद अली (Javed Ali) द्वारा गाए इस गाने के साथ-साथ मूवी को भी काफी पसंद किया गया था. वहीं ये गाना आज भी लोगों में सुपरहिट है.
Hale Dil
साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्डर 2’ का गाना हाले दिल भी काफी पॉपुलर है. इसमें इमरान हाशमी और जैकलिन फर्नांडीज नजर आए थे. वहीं इस गाने में हर्षित सक्सेना ने अपनी आवाज दी है. सॉन्ग में म्यूजिक मोहित सूरी ने दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक