दिल्ली। राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन करने वालों ने पूरे देश में जनता कर्फ्यू होने के बाद भी धरना जारी रखा है। अब इन्होंने आरोप लगाया है कि इन प्रदर्शनकारियों पर पेट्रोल बम से हमला किया गया है।
दरअसल आज प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए सनसनी फैला दी कि किसी ने धरना स्थल के पास पेट्रोल बम फेका है। मीडिया को मिली तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि धरना स्थल के पास सड़क पर आग लगी हुई है जिसको कुछ लोग बुझाते हुए दिख रहे हैं।
जानकारी मिलने तक आग को बुझा दिया गया है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और पुलिस इन आरोपों का पता लगाने में जुटी है। बम फेंकने की घटना में कितनी सत्यता है इसके बारे में जानकारी पुलिस के आधिकारिक बयान के बाद ही मिल सकेगी।