नयागढ़. ओडिशा के नयागढ़ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया कि यह लगभग जानलेवा साबित हुआ. पारिवारिक झगड़े के बाद हुए बम धमाके में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. यह घटना इटामति थाना क्षेत्र के सजनापाड़ा गांव में हुई.

सूत्रों के अनुसार, शनिवार शाम को माणस मंसिंह और उसकी छोटी बहन के बीच तीखी बहस हुई. बहस बढ़ने पर माणस ने इसे दिल पर ले लिया और गुस्से में आकर बम धमाके को अंजाम दिया.

घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की पहचान हुलाश मंसिंह के रूप में हुई है. उसे नयागढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में भर्ती कराया गया है. उसके साथ तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए फोटो पर Click करें