शुक्रवार को एक मस्जिद में हुए विस्फोट में एक प्रमुख मौलवी समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. 21 अन्य घायल हो गए. तालिबान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विस्फोट शुक्रवार दोपहर हेरात शहर की गुजरगाह मस्जिद में नमाज के दौरान हुआ. यह हादसा नमाज के दौरान हुआ.

इसे भी पढ़ें- मौत का LIVE VIDEO: पार्टी में डांस करते-करते आई मौत…

धमाका उत्तरी अफगानिस्तान के काबुल के हेरात शहर में हुआ. मस्जिद के इमाम मुजीब-उल रहमान अंसारी, जो एक प्रमुख मौलवी थे, की भी विस्फोट में मौत हो गई. अंसारी पिछले दो दशकों में अफगानिस्तान में पश्चिमी समर्थित सरकारों की आलोचना के लिए पूरे अफगानिस्तान में जाने जाते थे.

अंसारी को तालिबान का करीबी माना जाता है, जिसने पिछले साल विदेशी ताकतों के हटने के बाद देश की सत्ता पर कब्जा कर लिया था. तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने विस्फोट में अंसारी की मौत की पुष्टि की.

इसे भी पढ़ें- मौत का LIVE VIDEO: पार्टी में डांस करते-करते आई मौत…

वहीं, हेरात एंबुलेंस केंद्र के अधिकारी मोहम्मद दाऊद मोहम्मदी ने बताया कि 18 मृत व 21 घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया. शुक्रवार को हुए विस्फोट की अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. बताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे ISIS खुरासान का हाथ है.

इसे भी पढ़ें-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus