हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में नाम वापसी के अंतिम दिन जैसे ही कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस लिया उसके बाद से ही जिला निर्वाचन कार्यालय में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। दोपहर 3:00 बजे जब बड़ी संख्या में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता यहां आए तो उनके बीच आपसी में झूमाझटकी भी हुई।  

लोकतांत्रिक मूल्यों का हो रहा बलात्कार: अक्षय बम के इस्तीफे से टेंशन में कांग्रेस, PCC चीफ और विवेक तन्खा ने BJP पर बोला हमला

वहीं एक निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र सिंह झाला तो कलेक्टर कार्यालय पर जाकर धरने पर ही बैठ गए। उनका कहना है कि जब उन्होंने अपना नॉमिनेशन वापस नहीं लिया तो फिर उनका नाम कैसे अपने आप वापस हो गया। 

कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापसी पर सियासतः CM मोहन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और PCC चीफ से मांगा इस्तीफा, इधर वीडी शर्मा बोले- एक तरफ बंटाधार दूसरी तरफ…

उधर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि 23 में से 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, अब इस तरह 14 उम्मीदवार शेष बचे हैं। बता दें कि इस तरह गुजरात के सूरत शहर की तरह इंदौर में निर्विरोध निर्वाचन नहीं हो सका अब चुनाव होगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H