Bomb Threat:  स्कूलों में बम की धमकी देकर पूरी दिल्ली को डराने वाला गिरफ्तार हो गया है. उसने 23 स्कूलों को बम की धमकी(Bomb Threat) वाला ईमेल भेजा था. आपको हैरान होगा कि यह करतूत बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक विद्यार्थी की है. आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह पहले भी ऐसे ईमेल भेज चुका है.

पूछताछ के दौरान डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि आरोपी ने दिल्ली के विभिन्न स्कूलों को 23 ईमेल भेजे थे, जिसमें स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. आरोपी ने बताया कि वह पहले भी स्कूलों को ऐसे धमकी वाले ईमेल भेजा था. नाबालिग आरोपी ने बताया कि वह स्कूल में टेस्ट नहीं देना चाहता था और धमकी वाले ईमेल से इसे कैंसल कराने के लिए ऐसा किया था, इसलिए पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और विवरण जुटा रही है.

मेरे भी एक दोस्त रहे हैं….रामकथा सुनाते हुए कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- सुग्रीव ‘शीशमहल’ में चला गया, 50 लाख का टॉयलेट और…

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ा खुलासा किया कि दिल्ली के 23 स्कूलों में 12वीं क्लास के विद्यार्थियों ने बॉम्ब थ्रेट मेल किया था. 8 जनवरी को अंतिम थ्रेट मेल हुआ था. पुलिस ने बताया कि छात्र ने पूछताछ में बताया कि वे पहले भी कई स्कूलों को थ्रेट मेल कर चुके हैं, इसलिए वे स्कूलों को भी मेल करते हैं, ताकि कोई शक न हो.

छात्र ने 6 बार स्कूलों को धमकी वाले मेल भेज

अधिकारियों ने बताया कि छात्र ने बम की धमकी वाले ईमेल कम से कम 6 बार स्कूलों को भेजे थे और हर बार अपने स्कूल को छोड़कर दूसरे स्कूलों को भेजे थे. अधिकारियों ने बताया कि छात्र ने अपने आप को शक के दायरे में आने से बचाने के लिए ईमेल को बार-बार कई स्कूलों को टैग किया. एक बार, छात्र ने 23 स्कूलों को ईमेल भेजा था.

Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस की चुनावी तैयारी, 13 जनवरी को सीलमपुर में राहुल गांधी की पहली चुनावी रैली

दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में ऐसा भयानक माहौल कभी नहीं देखा था. पुलिस ने पिछले कुछ हफ्तों में दर्जनों बम धमकियों की जांच की है.

बता दें कि दिसंबर में एक ऐसी ही घटना में डीपीएस आरके पुरम, जीडी गोयनका स्कूल पश्चिम विहार और अन्य 40 से अधिक स्कूलों को ईमेल भेजा गया था, जिसमें बम की धमकी दी गई थी. स्कूलों की इमारतों में छोटे बम लगाए गए हैं.