Bomb Threat In Air India Flight: मुंबई से न्यूयॉर्क (Mumbai to New York) जा रही एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्लेन को हवा में ही दिल्ली की तरफ मोड़ा गया और दिल्ली के IGI एयरपोर्ट (IGI Airport) पर उसकी लैंडिंग कराई गई है। यात्रियों और क्रू मेंबर्स को फ्लाइट से उतारकर प्लेन की जांच की जा रही है। विमान फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर भी खड़ा है।

बाबा सिद्दीकी के जनाजे में शामिल हुए सलमान खान, राजकीय सम्मान के साथ हुए सुपुर्द-ए-खाक, देखें वीडियो- Baba Siddiqui Funeral

आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के मुताबिक, विमान फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट पर है और उसमें सवार यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि हम आपसे सहयोग का अनुरोध करते हैं और असत्यापित जानकारी को फैलाने से परहेज करने को कहते हैं। आगे की जानकारी समय-समय पर शेयर की जाएगी।

झारखंड: दलित समुदाय की दो नाबालिग लड़कियों से गैंगरेप, दुर्गा पूजा मेला दखकर लौट रहीं थी तभी वारदात को दिया अंजाम- Palamu Gang Rape

एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा, ’14 अक्टूबर को मुंबई से जेएफके के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआई119 को एक विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला और सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर इसे दिल्ली की ओर डायवर्ट किया गया। सभी यात्री उतर चुके हैं और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं। ग्राउंड पर हमारे सहकर्मी इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम से कम करने का प्रयास कर रहे हैं। एयर इंडिया अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और संरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।

24 घंटे में इस दो टके के लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क खत्म कर दूंगा…. बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भड़के पप्पू यादव, दे डाली खुली चुनौती- Pappu Yadav On Lawrence Bishnoi

फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप FlightRadar24 के अनुसार, मुंबई से न्यूयॉर्क के जेएफके एयरपोर्ट के लिए एआई 119 विमान ने सुबह करीब 2 बजे मुंबई से उड़ान भरी थी और इसके तुरंत बाद उसे दिल्ली की ओर डायवर्ट करने पड़ा।

इजरायल पर हिज्बुल्लाह का अब तक का सबसे घातक वार, मिलिट्री बेस पर ड्रोन स्ट्राइक में 4 IDF सैनिकों की मौत, 60 से ज्यादा घायल- Israel-Hezbollah War

इस वर्ष 22 अगस्त को भी एअर इंडिया के विमना को उड़ाने की मिली थी धमकी

बता दें कि ऐसा ही एक केस इसी वर्ष 22 अगस्त को भी सामने आया था, जब एअर इंडिया के एक और विमान में बम की धमकी मिली थी। यह फ्लाइट मुंबई से तिरुवनंतपुरम पहुंची थी। इसके बाद हवाई अड्डे पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी। इसके बाद एअर इंडिया की फ्लाइट AI 657 को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया था. इसके बाद फ्लाइट को आइसोलेशन बे में रखा गया था। फिर 135 यात्रियों और चालक दल के सभी सदस्यों को बाहर निकाला गया।

इंडिगो फ्लाइट में भी मिली थी धमकी

इससे पहले जून 2024 में चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद विमान की मुंबई में इमजरेंसी लैंडिग कराई गई थी। विमान में 172 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H