मुंबई के कांदीवली इलाके के ईरानीवाड़ी स्थित इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधन को मेल के जरिए बम (Bomb Threat)रखने की धमकी दी गई है. सूचना मिलने के बाद बम स्क्वाड और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. बम निरोधक दस्ते ने स्कूल को खाली करवा दिया और फिर मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दो दिन पहले जोगेश्वरी के एक स्कूल को भी मेल के जरिए बम रखने की धमकी दी गई थी, जो बाद में फर्जी निकली थी.
स्कूल को ईमेल में दी गई धमकी में कहा गया था कि स्कूल बिल्डिंग के अंदर बम रखा है. बता दें कि लगातार बम की धमकियों के कारण मुंबई पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड में है.
एसएफजे ने दी थी धमकी
इससे पहले, 23 जनवरी को अंधेरी के जोगेश्वरी-ओशिवारा इलाके के रेयान ग्लोबल स्कूल को भी ऐसी धमकी मिली थी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने कार्रवाई शुरू की थी. उसी दिन दिल्ली के कई स्कूलों को भी प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक समूह ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) की ओर से इसी तरह की धमकियां मिली थीं.
आतंकी संगठन एसएफजे ने ईमेल में कथित तौर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को तिरंगा फहराने से रोकने के लिए निर्णायक कार्रवाई की चेतावनी दी थी. मेल में गणतंत्र दिवस मनाने के खिलाफ हिंसक जोखिम की धमकी दी गई थी और छात्रों या कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के किसी भी कार्यक्रम में न भेजने की अपील की गई थी.
इसके एक दिन बाद गुजरात के वडोदरा में नवरचना स्कूल के प्रिंसिपल को भी इसी तरह की धमकी मिली थी. धमकी मिलने के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया और छात्रों और कर्मचारियों को घर भेज दिया गया. इसके बाद पुलिस ने स्कूल परिसर की गहन जांच की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक