Bomb Threat : नई दिल्ली। दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की जांच जारी है, इस बीच आज एक और बड़ी सुरक्षा चिंता सामने आई। इंडिगो एयरलाइंस को दोपहर 3:30 बजे ईमेल के जरिये पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, त्रिवेंद्रम और हैदराबाद को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी भरा मेल मिलते ही हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई और जांच शुरू कर दी गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईमेल कहां से और किसने भेजा है।

बम धमकी निकली अफवाह

दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर बम की सूचना शाम करीब 4 बजे फायर ब्रिगेड को मिली। हालांकि जांच के बाद यह खबर अफवाह साबित हुई। बताया गया कि यह ईमेल इंडिगो के शिकायत पोर्टल पर प्राप्त हुआ था, जिसमें दिल्ली, चेन्नई और गोवा समेत कई अन्य एयरपोर्ट्स का भी ज़िक्र था। सूचना के बाद सभी स्थानों पर एहतियातन सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट को भी धमकी

इसी बीच एक और घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी। मुंबई से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को उड़ान के दौरान ही बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (वाराणसी) पर तुरंत हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। विमान की आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई और उसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया। विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि बम निरोधक दस्ते ने विमान की गहन जांच की। फिलहाल किसी तरह का संदिग्ध सामान नहीं मिला है।

मुंबई से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को बीच उड़ान के दौरान बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया और इस घटना के बाद लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। विमान ने आपातकालीन लैंडिंग (emergency landing) की और उसे तुरंत आइसोलेशन बे में ले जाया गया है। सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया है, जबकि बम निरोधक दस्ते (bomb disposal squad) द्वारा विमान की पूरी जांच की गई । अभी तक कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस का आधिकारिक बयान

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि वाराणसी जाने वाली हमारी एक उड़ान को सुरक्षा संबंधी धमकी मिली। प्रोटोकॉल के अनुसार, सरकार द्वारा नियुक्त बम खतरा आकलन समिति को तुरंत सूचित किया गया और सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय तुरंत शुरू किए गए। उड़ान सुरक्षित रूप से उतर गई और सभी यात्रियों को उतार लिया गया। सभी अनिवार्य सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को परिचालन के लिए छोड़ दिया जाएगा।

दिल्ली ब्लास्ट के बाद एयरपोर्ट्स पर बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली में सोमवार को हुए बम ब्लास्ट की घटना के बाद पूरे देश के हवाई अड्डों पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एयरपोर्ट्स के भीतर और बाहर सीआईएसएफ और एयरपोर्ट पुलिस के जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोज़ल टीम को भी सतर्क रखा गया है।