राजधानी दिल्ली के स्कूलों को लगातार मिल रही बम धमकियों (Bomb threat) ने अभिभावकों और पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. सोमवार को द्वारका इलाके के तीन स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. जैसे ही यह सूचना सामने आई, छात्रों में अफरा-तफरी मच गई और प्रशासन ने तत्काल स्कूलों को खाली करा दिया. लगातार मिल रही ऐसी धमकियों पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने भाजपा सरकार पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब तक न तो धमकी देने वाले को पकड़ा गया है और न ही कोई कार्रवाई हुई है.
केजरीवाल ने X पर लिखा,”दिल्ली के स्कूलों को बार-बार धमकियां मिलती हैं, लेकिन आज तक कोई पकड़ा नहीं गया. बीजेपी से न तो दिल्ली संभल रही है और न ही कानून-व्यवस्था. भाजपा की 4 इंजन की सरकारें दिल्ली में पूरी तरह फेल हो चुकी हैं.”
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए. स्कूलों की इमारतों में तलाशी अभियान चलाया गया. साथ ही साइबर सेल धमकी भरे ई-मेल भेजने वाले का आईपी एड्रेस ट्रेस करने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने तक सतर्कता बरती जा रही है.
पुलिस का कहना है कि धमकियों को गंभीरता से लिया जा रहा है और छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक