IndiGo Flight Bomb Threat: जयपुर से मुंबई जा रही इंडिगों फ्लाइट को सोमवार की रात बम से उड़ाने की धमकी मिली. फ्लाइट के बाथरूम में एक धमकी भरी चिट्ठी मिलने से हड़कंप मंच गया, जिसके बाद मुंबई (Mumbai) एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दिया गया था. मुंबई एयरपोर्ट में विमान 8 बजकर 50 मिनट पर सुरक्षित लैंड हुई थी. हालांकि एयरपोर्ट के संचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.
विमान की लैंडिंग नॉर्मल थी और पैसेंजर्स के उतरने के बाद यह चिट्ठी बाथरूम में मिली, जिसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद फ्लाइट की जांच की गई, जिसमें पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. मुंबई पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह चिट्ठी बाथरूम में किसने रखी और उसके पीछे क्या वजह थी.
CSMIA ने अपने बयान में कहा कि जयपुर (जेएआई) से मुंबई (बीओएम) जा रहे एक विमान में एक धमकी भरा नोट मिला. एहतियात के तौर पर, मुंबई एयरपोर्ट पर रात 8:43 बजे फुल इमरजेंसी घोषित कर दिया गया था. विमान 8 बजकर 50 मिनट पर सुरक्षित उतरा. इसकी वजह से एयरपोर्ट का संचालन अप्रभावित रहा. एयरलाइन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ सक्रिय रूप से कोऑर्डिनेशन कर रहा है. इंडिगो ने बताया कि यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
MPC Meeting Updates: रेपो रेट में कटौती कर सकता है RBI, जानिए कब करेंगे गवर्नर संजय मल्होत्रा घोषणा…
जांच में जुटी पुलिस
CSMIA ने यह भी कहा कि वे एयरलाइन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि वे स्थिति पर पूरी नजर रख रहे हैं. पैसेंजर को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है. धमकी किसने दी, यह अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक