गौतमबुद्ध नगर. नोएडा में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ई-मेल के जरिए ये धमकी मिली है. जिससे पुलिस तत्काल हरकत में आ गई. टीम स्कूलों में पहुंच चुकी है. हालांकि इन स्कूलों में स्थिति समान्य है. कई स्कूलों में कक्षाएं फिर से सामान्य रूप से शुरू हो गई हैं.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता (bomb disposal squad) स्कूलों में पहुंच चुके हैं. जिसके बाद छात्रों को ऐहतियात के तौर पर सुरक्षित जगह पर इकट्ठा किया गया है. अब तक किसी भी स्कूल में कोई आपत्तिजनक चीजें नहीं मिली है.
इसे भी पढ़ें : UP STF की बड़ी कार्रवाई : टीम ने जब्त किए 1900 से ज्यादा जिंदा कारतूस, गैंग का सक्रीय सदस्य भी चढ़ा हत्थे
अफवाहों पर ध्यान ना दें- पुलिस
जानकारी के मुताबिक जिन स्कूलों को धमकी मिली है उनमें ज्ञानश्री स्कूल, मयूर स्कूल स्टेप बाय स्टेप स्कूल और द हेरिटेज स्कूल को स्पैम ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. फिलहाल साइबर टीम ई-मेल की विवेचना कर रही है. पुलिस का कहना है कि जनता से अनुरोध है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें