B0mB BIast @1:11PM: गुजरात के अहमदाबाद के कई प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी (Bomb threats in Ahmedabad Schools) मिली है। स्कूलों को ई-मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। वहीं स्कूलों में सर्च ऑपरेशन जारी है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर मौजूद है।
जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें महाराजा अग्रसेन, जेबर, निर्माण, डिवाइन, देव इंटरनेशनल और शहर के अन्य नामी गिरामी स्कूल शामिल हैं। धमकी भरे ईमेल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को टार्गेट करने की भी धमकी दी गई है। हालांकि, बम स्क्वॉड की जांच में स्कूलों से कोई संदेहास्पद चीज नहीं मिली है।

गुजरात के अहमदाबाद शहर के करीब 10 स्कूलों को मिली है। इस ई-मेल में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस ई-मेल की सब्जेक्ट लाइन में ‘B0mB BIast @1:11PM‘ लिखा गया है। यह धमकी भरा ई-मेल ‘Munro Quickel’ नाम वाली ई-मेल आईडी से भेजा गया है। जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, उन स्कूलों में पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गई हैं। स्कूल बिल्डिंग को खाली कराकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को दी सूचना
धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद एक्टिव हुए स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की जानकारी पाकर पुलिस-प्रशासन भी एक्टिव मोड में आ गया। पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड की टीमें तत्काल स्कूलों में पहुंच गईं और जांच शुरू कर दी है।
ई-मेल अकाउंट की जांच में जुटी पुलिस
ई-मेल अकाउंट और इसे भेजने वाले की तहकीकात भी साइबर क्राइम पुलिस ने शुरू कर दी है। गौरतलब है कि हाल ही में जालंधर के स्कूलों को भी ई-मेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद स्कूल खाली करा लिए गए थे।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



