Bomb Threat: राजधानी दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर पूर्वी दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ, जिससे स्टाफ और विद्यार्थियों में दहशत फैल गई। इस बार लक्ष्मी नगर स्थित लवली पब्लिक स्कूल और मयूर विहार का AHLCON इंटरनेशनल स्कूल इस खतरे की चपेट में आए।

जोसिप ब्रोज टिटो मार्ग स्थित द इंडियन स्कूल को बुधवार सुबह धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। संदेश मिलते ही स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को तुरंत सूचना भेजी और निर्धारित समयानुसार बच्चों को सुरक्षित छोड़ने की योजना लागू की। अभिभावक समय पर स्कूल पहुंचे और बिना किसी अफरा-तफरी के सभी बच्चे घर लौट गए।

मयूर विहार स्थित अहलकोन इंटरनेशनल स्कूल को भी ऐसा ही धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। एहतियातन स्कूल ने सुबह 11:30 बजे ही बच्चों की छुट्टी कर दी। जारी नोटिस में अभिभावकों से अपील की गई कि वे वैन ड्राइवरों से समन्वय बनाए रखें, ताकि कोई भी बच्चा अकेला न रह जाए।

लक्ष्मी नगर और सादिक नगर के स्कूल भी निशाने पर

पुलिस के अनुसार, पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर और दक्षिण दिल्ली के सादिक नगर क्षेत्र के कई स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचकर सभी परिसरों की तलाशी में जुट गई हैं।

पिछले हफ्ते दिल्ली यूनिवर्सिटी को भी मिली थी धमकी

गौरतलब है कि पिछले बुधवार को ही देशबंधु कॉलेज और रामजस कॉलेज को भी बम की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ था। वहां भी बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन किसी भी तरह का संदिग्ध सामान नहीं मिला।

लाल किले के पास ब्लास्ट के बाद से हाई अलर्ट

हाल ही में लाल किले के पास हुए विस्फोट में 10 से अधिक लोगों की मौत के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही सख्त कर दी गई है। इसी कारण आज स्कूलों ने बिना समय गंवाए तुरंत एहतियाती कदम उठाए। दिल्ली पुलिस ने बताया, “सभी धमकियों की गहराई से जांच की जा रही है। अधिकतर मामलों में ये धमकियाँ फर्जी साबित हुई हैं, लेकिन हम किसी भी तरह का जोखिम नहीं ले रहे।”

अजमेर शरीफ दरगाह को भी मिली धमकी

राजस्थान के अजमेर में स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसी तरह का एक ईमेल अजमेर कलेक्ट्रेट के पास भी प्राप्त हुआ। खतरे की सूचना के बाद कलेक्ट्रेट परिसर की गहन जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला। कलेक्टर लोकबंधु ने धमकी की पुष्टि की। सुरक्षा कारणों से दरगाह परिसर को खाली कराया गया। अजमेर के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब सात दिन के भीतर दरगाह परिसर को दो बार खाली कराया गया। कलेक्ट्रेट में पुलिस टीम, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने सघन तलाशी अभियान चलाया। इससे पहले भी पिछले हफ्ते कलेक्ट्रेट को इसी तरह का धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ था।

राजस्थान हाई कोर्ट को चौथी बार धमकी

जयपुर में राजस्थान हाई कोर्ट को लगातार तीसरे दिन बम की धमकी वाला ईमेल मिलने से परिसर में फिर हड़कंप मच गया। छह दिन में यह चौथा मामला है, जिसमें अदालत की सुरक्षा को चुनौती दी गई है। खतरे की सूचना मिलते ही कोर्ट भवन को खाली कराया गया और परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। धमकी के कारण अदालतों को फिर से खाली करना पड़ा, जिससे तीसरे दिन भी मुकदमों की सुनवाई प्रभावित रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच में केंद्रीय एजेंसियों की मदद ली जाएगी। वकीलों ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन और सरकार को इस तरह की घटनाओं रोकने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक